Posts

Showing posts from September, 2020

हिंदी दिवस विशेष

Image
हिंदी; एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में ---------------------------------------------- आज हिंदी दिवस है। आज ही के दिन सन् १९४९ को हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाया गया था और आज भी यह राजभाषा के रूप में विद्यमान है। हम, आप और सभी जानते हैं कि आज हिंदी सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विश्व के प्राय: हर देश में बोली जाती है और यह हमारे लिए गर्व की बात है  कि हिंदी आज विश्व की तीसरी सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा है। चीन की भाषा मंदारिन दुनिया की सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा है पर एक रिपोर्ट के मुताबिक आज हिंदी इतनी लोकप्रिय हो गई है कि आने वाले दिनों में यह मंदारिन से भी ज़्यादा बोली जाने लगेगी। यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि जिस जो हमारी मातृभाषा है वह दुनिया की सबसे ज़्यादा बोले जाने वाली भाषा है। पर, हमारे देश में अब स्थिति उल्टी होती जा रही है । एक तरफ दूसरे देश के लोग हिंदी की संस्कृति आदि जानने के लिए हिंदी सीख रहे और भारत आकर शोध कर रहे वहीं हम भारतीय अंग्रेजी के पीछे भाग रहे । इसमें अंग्रेजी का कोई दोष नहीं यह सब भूमंडलीकरण का प्रभाव है जो आज सब देशों क े सर चढ़ कर